अब प्लास्टिक की बोतल में नहीं मिलेगी देसी शराब, भूपेश सरकार ने जारी किया आदेश

अब प्लास्टिक की बोतल में नहीं मिलेगी देसी शराब, भूपेश सरकार ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - October 25, 2019 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर एक बड़ा फैसला लिया है। भूपेश सरकर ने अबकारी विभाग को आदेश देते हुए कहा है कि अब प्लास्टिक की बोतल में नहीं बेचे जाएंगे शराब। सरकार ने यह नियम 1 दिसंबर 2019 से लागू करने का फैसला लिया है। बता दें इससे पहले सरकारी शराब कांच की बोतलों में बेचा जाता था, लेकिन भूपेश सरकार ने सत्ता संभालते ही कांच की बोतलों को बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला पर्यावरण प्रदूषण से रोकने के लिए किया है।

Read More: धनतेरस पर लापरवाही की बदौलत मिला बड़ा झटका, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों को किया निलंबित

गौरतलब है कि ​बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश में बिकने वाले सरकारी शराब में उपयोग होने वाले प्लास्टिक बोतल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब सरकार वापस शराब की बिक्री कांच की बोतलों में करेगी।

Read More: रोड निर्माण कंपनी ने कांग्रेस नेता को दी जान से मारने की धमकी, कहा- वापस ले लो RTI नहीं तो मारे जाओगे