छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों में हो सकेगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने इन तीन अस्पतालों को ​दी अनुमति

छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों में हो सकेगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने इन तीन अस्पतालों को ​दी अनुमति

  •  
  • Publish Date - July 25, 2020 / 05:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आज भी प्रदेश में 249 नए मामले सामने आए हैं। हालात को देखते हुए सरकार ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्रदेश के तीन प्राइवेट अस्पतालों को अनुममि दे दी है।

Read More: पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे

मिली जानकारी के अनुसार अब बालको, NHMMI और अपोलो बिलासपुर में भी कोरोना मरीजों का उपचार हो सकेगा। निजी अस्पतालों में उपचार के लिए मरीजों को उपचार का खर्च खुद वहन करना होगा।

Read More: कला जगत को एक और बड़ा झटका! इस एक्टर के पिता की कोरोना से मौत, मां भी जूझ रही संक्रमण से

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7087 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4683 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 39 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2365 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: 28 से 31 जुलाई तक इस जिले के सभी नगरीय निकायों में सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी