रायपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकर ने जहां एक ओर जरूरी सहित गैर जरूरी सेवाओं को खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं, सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई, ताकि मजदूरों को अपने राज्य में आने के लिए कोई दिक्कत न हो। इसी बीच रायपुरजिला प्रशासन ने शहर से बाहर जाने वालों की अनुमति के लिए तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जाने वालों की अनुमति के लिए विनीत नंदनवार को नियुक्त किया गया है। वहीं, पद्मिनी भोई को उप्र झारखंड बिहार जैसे राज्यों का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही अपर कलेक्टर एनआर साहू गुजरात राजस्थान तमिलनाडु सहित उत्तराखण्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Read More: एक ही परिवार के 5 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बढ़ा कुल संक्रमितों का आंकड़ा