रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार 2 मार्च से शुरू शुरु हो जाएंगी। वहीं, 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से आरंभ होगी। इस साल हाईस्कूल की परीक्षाओं में 3 लाख 92 हजार 68 और हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 2 लाख 77 हजार 475 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस बार की परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के पेज की संख्या में बदलाव किया गया है। जी हां उत्तरपुस्तिकाओं में पेज की संख्या 40 से घटाकर 32 कर दी गई है। यानि उत्तर लिखने के लिए छात्रों को 30 पेज मिलेंगे। लेकिन कक्षा बारहवी के फिजिक्स और गणित विषय में 40 पेज की उत्तरपुस्तिकाएं दी जाएंगी यानि उत्तर लिखने के लिए पेज की संख्या 38 होगी।
Read More: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर
जारी टाइम टेबल के अनुसार कल से हिन्दी पेपर के साथ हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाएं शुरु हो रही हैं और 3 मार्च से हाईस्कूल की मुख्य परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी। बता दें कि इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2303 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं रायपुर जिले की बात करें तो 144 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं।
ये है टाइम टेबल