जांजगीर-चांपा: जहां एक ओर प्रदेश के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में अंडा दिए जाने का पूरजोर विरोध हो रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार ने अब बच्चों के घरों में अंडा पहुंचाकर देने का फैसला किया है। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सरकार के इस फैसले पर बड़ा बयान दिया है। महंत ने कहा है कि अब शैक्षणिक संस्थानों में में अंडा वितरण नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों में अंडा वितरण करने के फैसले में संशोधन करते हुए सरकार ने अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के घरों में अंडा पहुंचाने का फैसला लिया है। अब बच्चों के घरों में अंडा पहुंचाकर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में मिड डे मील में अंडे को शामिल किए जाने को लेकर जमकर विरोध हो रहा था। विधानसभा सत्र के दौरान भी विपक्ष ने अंडे को लेकर विरोध किया था। इसके साथ ही कबीर समाज के लोगों ने भी जमकर विरोध किया था, जिसको लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।