रायपुर: छत्तीसगढ़ में वनांचल बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में चलाए गए ‘मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान’ की केंद्र सरकार ने तारिफ की है। केंद्र सरकार ने ट्वीट कर कहा है कि बस्तर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने बस्तर को मलेलिया मुक्त बनाने के लिए पैदल, नाव और पहाड़ों के रास्ते को पार कर 1.5 लाख घरों तक पहुंचा।
Read More: रायपुर जिले के तिल्दा में मिले 8 नए कोरोना मरीज, एक डॉक्टर भी हुआ कोरोना संक्रमित
वहीं, केंद्र सरकार की तारिफ के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया के विरुद्ध लड़ाई की भारत सरकार की तरफ से सराहना देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। छत्तीसगढ़ मलेरिया उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए प्रयासरत है। हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है।
गौरतलब है कि ‘मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान’ के तहत दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले में स्वास्थ्य कर्मियों घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे बस्तर के पहुंचविहीन, दुर्गम एवं दूरस्थ इलाकों में घर-घर पहुंचकर प्रत्येक व्यक्ति की मलेरिया जांच कर रही है। मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर लोगों का तत्काल इलाज भी शुरू किया जा रहा है। पूर्ण इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता मलेरिया पॉजिटिव पाए गए लोगों को पहली खुराक अपने सामने ही खिला रहे हैं। स्थानीय मितानिन पीडि़तों के फॉलो-अप खुराक सेवन की निगरानी कर रही हैं। पीडि़तों द्वारा दवा की पूर्ण खुराक लिए जाने के बाद खाली रैपर भी संग्रहित किए जा रहे हैं।
Read More: इस राज्य में कल से नहीं होगा लॉकडाउन, संभाग आयुक्त ने ऐसी खबरों को सिर्फ अफवाह बताया