राम मंदिर भूमिपूजन पर कांग्रेस कार्यालय में मना जश्न, पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- भाजपा इसे बनाना चाहती है अपना कार्यक्रम

राम मंदिर भूमिपूजन पर कांग्रेस कार्यालय में मना जश्न, पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- भाजपा इसे बनाना चाहती है अपना कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - August 5, 2020 / 02:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुभ मुहूर्त में आयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी। इस एतिहासिक पल का पूरा देश साक्षी बना। वहीं, राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है, जगह-जहग पर दिवाली जैसा त्योहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भोपाल कांग्रेस कार्यालय में राम दरबार सजाया गया। राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस अवसर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की।

Read More: बहू को नागवार गुजरा सास का रोकना-टोकना, उतार दिया मौत के घाट, क्राइम सीरियल देखकर रची हत्या की साजिश

इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राम मंदिर का श्रेय पूरे देश की जनता को जाता है। हमारा देश अनेकता में एकता का देश है। जहां पर अनेक धर्म के लोग मिलकर एक साथ रहते हैं।

Read More: पाकिस्तान ने जारी किया नया नक्शा, कश्मीर-लद्दाख ही नहीं जूनागढ़ को भी बताया अपना हिस्सा, मिला करारा जवाब

उन्होंने आगे कहा कि पूजा कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों को शामिल करना था। सभी धर्म के प्रतिनिधि शामिल हो सकते थे, 100 से 200 लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते थे। भाजपा इसे अपना कार्यक्रम बनाना चाहती है। 1989 में राजीव गांधी ने कहा था रामराज हो, राम मंदिर का श्रेय लेने की कोई कोशिश करे ये गलत। आज के कार्यक्रम में सभी प्रदेशों के सीएम को होना चाहिए था।

Read More: देसी वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर, कल से शुरू होगा दूसरे चरण का ट्रायल, सफलता की जताई उम्मीद