छत्तीसगढ़ की परंपरा को संजोकर रखने भूपेश सरकार की एक और पहल, 1 अगस्त को प्रदेश के सभी ब्लॉक में मनाई जाएगी ‘हरेली’

छत्तीसगढ़ की परंपरा को संजोकर रखने भूपेश सरकार की एक और पहल, 1 अगस्त को प्रदेश के सभी ब्लॉक में मनाई जाएगी 'हरेली'

  •  
  • Publish Date - July 15, 2019 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सत्ता में आने से पहले ही इस बा​त का ऐलान कर दिया था कि अगर सत्ता में आए तो ये सरकार छत्तीसगढ़ियों की सरकार होगी और छत्तीसगढ़ियों के हित में फैसला लिया जाएगा। इसी कड़ी में सरकार ने सोमवार को विधायक दल की बैठक में प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए एक नई पहल की है।

Read More: गुरु पूर्णिमा : ज्ञान के अथाह सागर में गुरु ही पतवार है, मझधार से जो निकालो वही खेवनहार है

सोमवार को हुए कांग्रेस दल की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अगस्त को प्रदेश के सभी ब्लॉक में हरेली त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी और विधायक प्रदेशवासियों को वन ​अधिकार पट्टा का वितरण करेंगे। इसके लिए अलग-अलग समिति भी बनाई जाएगी। वहीं, सभी विधायकों को अनिवार्य रुप से विधानसभा में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: शिक्षकों के तबादले की एक और सूची जारी, 233 का नाम शामिल

इससे पहले सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए हरेली, हरितालिका तीज और कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए थे।

प्रशिक्षु DSP और उनकी बहन पर जानलेवा हमला, 4 आरोपी पहुंचे हवालात