रायपुर । CBSE बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं आज से शुरु हो गई हैं। कक्षा दसवीं का आज पहला पेपर अंग्रेजी विषय का है। इसी तरह से कक्षा बारहवीं की परीक्षा भी कल अंग्रेजी विषय के साथ शुरु होगी। बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 10वीं के 18 लाख 89 हजार 878 तो कक्षा 12वीं से12 लाख 68 हजार 93 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- BJP नेता और कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, दस्तावेज खं…
कक्षा दसवीं के लिए 5 हजार 376 और कक्षा 12 वीं के लिए 4 हजार 983 सेंटर बनाए गए हैं। बता दें कि दसवीं की परीक्षाएं 20 मार्च तो बारहवीं की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेंगी।
ये भी पढ़ें- बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, IED की चपेट में आकर DRG…
जिसमें कक्षा दसवीं में शामिल होने वाली छात्राओं की संख्या 7 लाख 88 हजार 195 ,छात्रों की संख्या 11 लाख 1 हजार 664 और 19 ट्रांसजेंडर हैं, वहीं बारहवीं की परीक्षा देने वालों में 5 लाख 22 हजार 819 छात्राएं ,6 लाख 84 हजार 68 छात्र और 6 ट्रांसजेंडर हैं।