बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और नागपुर के वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधन, सीनियर डीओपी कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान CBI की टीम ने भर्ती घोटाले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।
Read More News:टमाटर के भाव में आई भारी कमी, कीमत जानकर लगेगा झटका, किसान हुए मायूस
बताया जा रहा है, दोनों जगहों पर एक साथ छापा मारा गया। दरअसल रेलवे के सतर्कता विभाग ने लोको निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के दौरान जिस तरह की प्रक्रिया अपनाई गई थी।
Read More News:लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को भाजपा ने दी बड
उसे लेकर शुरुवात से ही गड़बड़ी की आशंका दिखाई दे रही थी। विभागीय कर्मचारियों ने गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर रेलवे के आला अफसरों के साथ ही विजिलेंस विभाग से भी शिकायत दर्ज कराई थी।
Read More News:नासिक से रवाना हुई 40 टन प्याज की चोरी, मिला खाली ट्रक
विभागीय स्तर पर जब कुछ नहीं हुआ, तब पुलिस में भी इस बात की शिकायत की गई। लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद हाईकोर्ट में मामला लगाया गया और कोर्ट ने CBI को कार्रवाई के निर्देश दिए।