भोपाल: सीबीआई ने गुरुवार को 11 राज्यों में 100 ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान सीबीआई की टीम ने मध्यप्रदेश के भी दो ठिकानों में दबिश दी। बताया जा रहा है कि सीबीआई को बैंक फ्रॉड से संबंधित 3700 करोड़ रुपए के घोटाले की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीबीआई की टीम ने 100 जगहों पर छोपेमारी की है।
Read More: कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की गाइडलाइन, 1 अप्रैल से होगा लागू
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने आईओबी बैंक के चीफ मैनेजर सतीश चंद्र अग्रवाल और बिल्डर सिद्धपाल सिंह भदौरिया के घर और ऑफिस दबिश दी है। बिल्डर सिद्धपाल सिंह पर आईओबी बैंक से 4 करोड़ फ्रॉड करने का आरोप है। बताया गया कि सीबीआई की टीम ने सिद्धपाल के निवाड़ी जिले स्थित घर पर भी मारा छापा। आशंका जताई जा रही है कि बड़ा खुलासा हो सकता है।