छत्तीसगढ़ में 1 हजार करोड़ के पुनर्वास घोटाले में एमपी सीबीआई ने किया एफआईआर, 2 मुख्य सचिव के साथ जांच के दायरे में दर्जनभर आईएएस अफसर

छत्तीसगढ़ में 1 हजार करोड़ के पुनर्वास घोटाले में एमपी सीबीआई ने किया एफआईआर, 2 मुख्य सचिव के साथ जांच के दायरे में दर्जनभर आईएएस अफसर

  •  
  • Publish Date - February 6, 2020 / 04:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। छत्तीसगढ़ के एक हजार करोड़ के पुनर्वास घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश सीबीआई ने केस दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई जांच की अनुमति को रद्द किया है।

पढ़ें- पीएससी में EWS को आरक्षण नहीं देने का मामला, हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, 9 को होनी है परीक्षा

एमपी की व्यापम यूनिट में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। बताते चलें छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने साल 2004 में संस्था का गठन किया था। इस पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे।

पढ़ें- कोहरे की चादर से लिपटी राजधानी, एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी, रायपुर स..

घोटाले में सरकारी कर्मचारियों को संस्था का कर्मचारी बताया गया था। इस पूरे जांच के दायरे में दो मुख्य सचिव सहित दर्जनभर आईएएस अफसर हैं।

पढ़ें- ग्रामीण चिकित्सा सहायकों की नहीं जाएगी नौकरी, हाईकोर्ट ने 20 साल बा…

संस्था के कर्मचारी कुंदन सिंह ठाकुर की याचिका पर घोटाले का खुलासा हुआ था। सीबीआई ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।