बिलासपुर। 2259 पदों पर आरक्षकों की भर्ती निरस्त करने के विरुद्ध दायर याचिका को उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच द्वारा खारिज किए जाने के बाद उच्च न्यायालय की चीफ जस्टिस की डबल बेंच में चुनौती दी गई है । जिस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस मुसलमानों से प…
इससे पहले हुई मामले की सुनवाई में उच्च न्यायालय ने शासन द्वारा आरक्षक भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले विज्ञापन पर रोक लगा दी थी। इस मामले में हाईकोर्ट कभी भी अपना फैसला सुना सकता है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड के बाद दिल्ली चुनाव के स्टार प्रचारकों …
बुधवार को हुई सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन व पीपी साहू की डिवीजन बेंच में हुई,जिसपर न्यायालय ने अपनी निर्णय सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने 2259 पदों पर आरक्षकों की भर्ती निरस्त करने के मामले में याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में आशीष सिंह समेत अन्य ने रिट अपील दायर की है।