15 करोड़ की अनियमितता के आरोप में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, BJP से है पुराना नाता

15 करोड़ की अनियमितता के आरोप में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, BJP से है पुराना नाता

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

दुर्ग। जिले के सिटी कोतवाली थाना में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बैंक CEO की शिकायत के आधार पर दुर्ग पुलिस ने केस दर्ज किया है। पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन पर 15 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

Read More News: कांग्रेस विधायक से डेढ़ लाख की ठगी, चेक के जरिए तीन बार निकाले खाते से पैसे

पुलिस शिकायत में बैंक CEO ने बताया है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने पद पर रहते हुए 15 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्बद्ध विभागों के लि.

प्रीतपाल का बीजेपी से पुराना नाता

बता दें कि दुर्ग जिला केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन बीजेपी पार्टी से भी जुड़े रहे। वहीं पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चर्चाओं में आए थे। बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद प्रीतपाल बेलचंदन ने अपनी पत्नी मोक्ष बेलचंदन को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Read More News: 14-15 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए कौन है हसीना जिसके साथ लेंगे सात फेरे

बीजेपी में रहते हुए प्रीतपाल ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से दुर्ग ग्रामीण के लिए टिकट मांगी थी। लेकिन पार्टी ने दुर्ग ग्रामीण से जागेश्वर साहू को मौका दिया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Read More News: शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन