रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने जाने चाहिए,
मैं इसका समर्थन करता हूं ।
ये भी पढ़ें- दो दिनी सरगुजा दौरे पर रवाना हुए सीएम, महाधिवक्ता विवाद पर दी सफाई
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के पास स्थानीय चुनाव आयोजित करने का अधिकार है, उसके तहत बैलेट पेपर पर होना चाहिए मैं उसके पक्ष में हूं।
ये भी पढ़ें- CM का ग्रीन सिग्नल मिलते ही एक्शन मोड पर आए परिवहन विभाग के अधिकारी, फैक्ट्रियों में दबिश देकर की
मंत्री टीएस सिंह देव ने राशन दुकान और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर शासन विरोधी दुष्प्रचार करने का भी आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के पीछे ये भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है।