रायपुर। विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र से पहले आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। सीएम निवास में शाम पांच बजे ये बैठक आयोजित की गई है।
पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल का जगदलपुर, कांकेर और धमतरी दौरा रद्द
बैठक में जातिगत आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ाए जाने के संसद के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सबसे पहले राज्यपाल अनुसुईया उइके का अभिभाषण होगा। इसके बाद जातिगत आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ाने के संसद के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाएगा, लेकिन साथ ही बैठक में एनआरसी मुद्दा गर्मा सकता है।
पढ़ें- भिलाई सेक्टर-6 में मिला अगवा प्रथम, पुलिस कर रही पू…
गौरतलब कि प्रदेश सरकार पहले ही राज्य में एनआरसी लागू नहीं करने की बात कह चुकी है। इस बीच विभिन्न संगठनों की तरफ से भी मांग की जा रही है कि राज्य विधानसभा यहां एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित करे। सत्तारुढ़ दल के ही कुछ विधायक इस मुद्दे को उठा सकते हैं।
पढ़ें- नाबालिग से गैंगरेप, बंधकर बनाकर दिया वारदात को अंजाम