उपचुनाव अपडेट: मध्यप्रदेश के आगर में सबसे ज्यादा 83.53 फीसदी वोट पड़े, इधर मरवाही में 77.25 फीसदी हुआ मतदान

उपचुनाव अपडेट: मध्यप्रदेश के आगर में सबसे ज्यादा 83.53 फीसदी वोट पड़े, इधर मरवाही में 77.25 फीसदी हुआ मतदान

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर, भोपाल। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा और छत्तीसगढ़ के एकमात्र विधानसभा सीट में मतदान खत्म हो गया है। अभी तक मिले ताजा अपडेट के मुताबिक मध्यप्रदेश के आगर जिले में सबसे ज्यादा 83.53 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं बात करे छत्तीसगढ़ की तो यहां एक मात्र मरवाही विधानसभा सीट में शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 77.25 है।

Read More News: उपचुनाव के दौरान कई स्थानों पर हुई फायरिंग, दिग्गी बोले- हमने अफसरों और चुनाव आयोग को पहले ही कर दिया था आगाह

बता दें कि मध्यप्रदेश के कई पोलिंग बूथ में अभी वोटिंग चल रही है। देर रात वोटिंग प्रतिशत के अंतिम आंकड़े स्पष्ट हो जाएंगे। इधर छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में भी अभी भी वोटिंग जारी है। आदर्श मतदान केंद्र सेंवरा में खामियों का उजागर होने के बाद मतदान रोक दिया था। बीएलओ बिना पर्ची के साथ बिना पहचान पत्र के वोटिंग करवाने का मामला सामने आया था। चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह ने निरीक्षण के दौरान पाई खामियां का उजागर किया था। वहीं देर शाम फिर से मतदान शुरू हुआ।

Read More News: भाजपा-कांग्रेस सहित तीन उम्मीदवारों को किया गया नजरबंद, कुछ स्थानों पर फायरिंग की भी खबरें

मध्यप्रदेश में विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
1 आगर- 83.75
2 अम्बाह- 54.30
3 अनूपपुर- 73.37
4 अशोक नगर-76.01
5 बदनावर- 83.20
6 बमोरी- 78.84
7 भांडेर- 72.59
8 ब्यावरा-81.73
9 डबरा- 66.68
10 दिमनी- 61.06
11 गोहद- 54.42
12 ग्वालियर- 56.15.
13 ग्वालियर इस्ट- 48.15
14 हाटपिपलिया- 80.84
15 जौरा- 69.00
16 करेरा- 73.78
17 बड़ा मलहरा- 68.06
18 मधंता- 73.44
19 मेहगांव- 61.18
20 मुरैना- 57.80
21 मुंगावली- 77.17
22 नेपानगर- 75.81
23 पोहरी- 76.02
24 सांची- 68.87
25 सांवेर- 78.01
26 सुमावली- 63.04
27 सुरखी- 71.97
28 सुआसरा- 82.61

Read More News: पूर्व मंत्री ने किया बड़ा दावा, मुरार में बीजेपी- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक

विधानसभा उप निर्वाचन मरवाही प्रतिशत
शाम 6:00 बजे तक के मतदान का अनंतिम प्रतिशत 77.25 प्रतिशत

Read More News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने EVM पर फिर लगाया सवालिया निशान, कहा- हैक हो सकती है मशीन