भोपाल: राजधानी के कोलार इलाके के एक स्पा सेंटर में दबिश देकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 3 महिलाएं और 2 युवकों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्पा के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। मामले में फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने लंदन इवनिंग स्पा सेंटर में दबिश देकर तीन महिलाओं और दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। बताया गया कि यहां लंबे समय से देह व्यापार का घिनौना कारोबार किया जा रहा था।