रायपुर: राजधानी रायपुर के एक होटल में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस की टीम होटल के कमरे से तीन युवती और दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले में कार्रवाई गंज थाना पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इलाके के होटल सांई राम में युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में दबिश देकर तीन युवतियों और दो युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे से आपत्तिजन सामग्रियां भी बरामद की गईं हैं।
बताया जा रहा है कि होटल में पकड़ी गई युवतियां बंगाल की रहने वाली हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि यहां बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता था। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।