खोला आलमारी का दरवाजा तो सामने थी अवैध शराब की फैक्ट्री, जानिए राजधानी रायपुर के इस शातिर की पूरी कहानी

खोला आलमारी का दरवाजा तो सामने थी अवैध शराब की फैक्ट्री, जानिए राजधानी रायपुर के इस शातिर की पूरी कहानी

  •  
  • Publish Date - February 6, 2021 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुरः पुलिस ने शहर के हीरापुर इलाके में शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से स्प्रिट और केमिकल जब्त किया है, साथ ही कुलवंत सिंह नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। शराब की ये अवैध फैक्ट्री हीरापुर इलाके में गुरुद्वारा के पीछे एक छोटे से घर में चल रही थी।

Read More: अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर प्रदेश में सियासत तेज, NSUI ने कहा वादा निभाएं सिंधिया, सड़कों पर उतरने की मांग की

पुलिस यहां पहुंची तो उसने देखा कि घर की दीवार में अलमारी का दरवाजा लगा था, जो दीवार में लगी अलमारी की तरह नजर आ रहा था। लेकिन जब उसे खोला गया, तो रास्ता शराब की अवैध फैक्ट्री तक पहुंचा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कुलवंत सिंह सालभर से इस फैक्ट्री को संचालित कर रहा था और रायपुर के आसपास शराब सप्लाई कर रहा था।

Read More: आगामी आदेश तक यहां बंद रहेगी शराब दुकान, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो गए है कि शहर में सालभर से ये गोरखधंधा चल रहा था और पुलिस को भनक क्यों नहीं लगी। फिलहाल डीजीपी ने आजाद चौक सीएसपी को तलब किया है, साथ ही एसएसपी रायपुर से रिपोर्ट मांगी है।

Read More: किसानों के चक्काजाम से परेशान हुए वाहन चालक, गाड़ी निकालने के लिए लिया रेलवे पटरी का सहारा