कल से शुरू होगा बसों का संचालन, संभागायुक्त के निर्देश पर BCLL ने लिया फैसला

कल से शुरू होगा बसों का संचालन, संभागायुक्त के निर्देश पर BCLL ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद मध्यप्रदेश के 45 जिलों को अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जिन जिलों में संक्रमण पांच प्रतिशत से ज्यादा है वहां अभी भी लॉकडाउन जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि BCLL ने बसों के परिचालन का फैसला किया है और कल से तीन रूटों पर बसों का संचालन शुरू होगा।

Read More: प्रदेश में अब तक 8 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत, आज 1 हजार 78 कोरोना मरीज मिले, 45 ने तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से शहर में सिटी लिंक लिमिटेड बसों का संचालन शुरू होगा। बताया गया कि तीन रूटों पर बसों का संचालन होगा। पहले चरण में पांच-पांच बसों का संचालन किया जाएगा और इसके बाद तीन जून से दो अन्य रूट पर भी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने निर्देश जारी कर दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और धूलभरी आंधी चलने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी