NH 30 पर यात्री बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, 5 यात्री घायल

NH 30 पर यात्री बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, 5 यात्री घायल

  •  
  • Publish Date - January 12, 2020 / 04:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

कोंडागांव: नेशनल हाइवे 30 पर एक बार फिर दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि रविवार सुबह बस और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे से बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब आध दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: आप भी घर के बाहर खड़ी करते हैं वाहन तो हो जाइए सावधान, बदमाशों ने देर रात एक दर्जन गाड़ियों को किया आग के हवाले, हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ठंड की वहज से घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते सामने से आने वाले वाहनों को दूर से देख पाना मुश्किल हो रहा है। इसी के चलते यह हादसा हुआ है। रोजना की तरह एक यात्री बस आज भी सवारियों को लेकर आ रही थी। इसी दौरान फरसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के नाम एक और राष्ट्रीय अवार्ड, बेमेतरा जिले को ‘स्वच्छता दर्पण अवार्ड’ से किया जाएगा सम्मानित