बस ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, किशोर सहित दो लोगों की मौत

बस ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, किशोर सहित दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 5, 2019 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

खरगोन । जिले के बस ऊन थाना क्षेत्र के तलकपुरा गांव में एक हादसे में 10 वर्षीय किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई है। बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों के जरिए मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम भूपेश बघेल राजीव स्मृति वन में करेंगे व…

बस सेगांव से खरगोन की ओर जा रही थी । इस दौरान बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। गंभीर रुप से घायल किशोर और एक अन्य बाइक सवार को जब तक असप्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- इस जिले को सीएम की बड़ी सौगात, 2 करोड़ 21 लाख रूपए के विकास कार्यों…