रायपुर में तेज बारिश के चलते गिरा बिल्डिंग का आधा हिस्सा, मलबे में दबा युवक, राहत और बचाव कार्य जारी

रायपुर में तेज बारिश के चलते गिरा बिल्डिंग का आधा हिस्सा, मलबे में दबा युवक, राहत और बचाव कार्य जारी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के चलते बस स्टैंड के सामने स्थित एक बिल्डिंग का आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में एक युवक दब गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।

Read More: निजी स्कूलों में ​फीस वसूली को लेकर अगले हफ्ते बड़ी बैठक, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से की मुलाकात

बता दें कि शनिवार शाम राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जल भराव जैसी स्थिति बन गई थी। वहीं, ​बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबे युवक को निकालने की कवायद जारी है।

Read More: ‘छत्तीसगढ़, पंजाब नहीं, अपने हिसाब से चलेगा’ ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान