रायपुर। राजधानी के मोवा इलाके में पैराडाइज सोसाइटी में एक युवक ने बिल्डर को चाकू मार दिया।
ये भी पढ़ें- ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो वायरल, महिलाओं-बच्चों समेत किरान…
बिल्डर ने युवक को इलाके में फालतू घूमने से मना किया था, इस बात से युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने बिल्डर को चाकू मार दिया।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अब पूल टेस्टिंग, विदेशों…
मोवा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- UAE ने भी मांगी भारत से मदद, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने पर जल्द फै…
बता दें कि छत्तीसगढ़ मेंकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहें है। सुरक्षा के लिहाज से छत्तीसगढ़ को संक्रमण के आधार पर 3 जोन में बांटा गया है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर ऑरेंज जोन में रखे गए हैं।
कोरबा को अति संवेदनशील बताकर रेड जोन में रखा गया है। बाकी 23 जिलों को ग्रानी जोन में रखा गया है। आपको बता दें कोरबा के कटघोरा में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। फिलहाल एम्स में 16 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। बीते दो दिनों में 7 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।