भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल में अवैध उत्खनन, सीधी बस हादसा, गेहूं और चने की खरीदी का मामला गरमाया रहा। विपक्ष ने सीधी बस हादसे को लेकर स्थगन प्रस्ताव की मांग की है। विधानासभा के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने गेहूं और चने की खरीदी को लेकर सवाल किया।
पूछा कि सरकारी तुलाई केंद्र के माध्यम से गेहूं और चने की कितनी खरीदी की गई। जवाब में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि 723709.9 और चना 57865 टन खरीदा गया। इसके बाद प्रश्नकाल अवैध उत्खनन का मामला सदन में गूंजा।
Read More: नारायणपुर में IED ब्लास्ट और मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवान, एक घायल
कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने आरोप लगाया कि भितरवार के ग्राम पंचायत लोहरी से रेत माफिया अवैध उत्खनन कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों और सरकार का इस पर ध्यान नहीं। जवाब में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आपकी शिकायत पर अधिकारियों ने जांच करने के साथ कार्रवाई की।
इसके बाद सदन में सीधी बस हादसे को लेकर विपक्ष ने स्थगन की मांग की। विधायक कमलेश्वर पटेल ने स्थगन की मांग उठाई।