उपचुनाव परिणामों के पहले BSP और निर्दलीय विधायक BJP के खेमे में, बसपा विधायक ने किया बड़ा दावा

उपचुनाव परिणामों के पहले BSP और निर्दलीय विधायक BJP के खेमे में, बसपा विधायक ने किया बड़ा दावा

  •  
  • Publish Date - November 6, 2020 / 07:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

भोपाल। उपचुनाव संपन्न हो गए हैं, 10 नवंबर को परिणाम भी आ जाएगा। वहीं विधानसभा में बहुमत के लिए बीजेपी की कवायद भी जारी है।  चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह से मिलने बीएसपी विधायक पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- इस विधानसभा सीट में हुआ फर्जी वोटिंग, वीडियो सामने आने के बाद पीठासीन अधिकारी ने

BSP पार्टी से MLA संजीव कुशवाहा ने भूपेंद्र सिंह मुलाकात की है। संजीव कुशवाहा ने IBC24 पर दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी BJP के साथ जाएगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में बसपा के 2 विधायक हैं। वहीं बसपा ने उपचुनाव की सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- सरकार है और रहेगी, जनता से की देसी पटाखे जलाने

बता दें कि परिणाम घोषित होने के पहले ही बीजेपी खेमे में हलचल बढ़ गई है। बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह से  निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और बीजेपी के नाराज विधायक नारायण त्रिपाठी भी मिलने पहुंचे हैं।  भूपेंद्र सिंह दोनों से बंद कमरे में वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं।