बृजमोहन अग्रवाल ने नेताओं पर लगाया रेमडेसिविर ले जाने का आरोप, संसदीय सचिव उपाध्याय बोले- बीजेपी नेता के घर मिला है इंजेक्शन

बृजमोहन अग्रवाल ने नेताओं पर लगाया रेमडेसिविर ले जाने का आरोप, संसदीय सचिव उपाध्याय बोले- बीजेपी नेता के घर मिला है इंजेक्शन

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुरः कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के साथ ही छत्तीसगढ़ में सियासत चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता कभी संक्रमितों के आंकड़ों और मौत तो कभी रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पलटवार किया है।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने की राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना, कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बृजमोहन अग्रवाल पर पलटवार करते हुए कहा है कि गुजरात में बीजेपी नेता के घर रेमडेसिवीर मिला है, महाराष्ट्र में भाजपा नेता रेमडेसिवीर की दलाली करने वाले अपराधियों को छुड़ाते हैं।

Read More: आर्थिक गतिविधियों पर रोक से हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे कारोबार: आरएआई

इससे पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा था कि जरूरतमंद लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जाए। कुछ बड़े नेता अंबेडकर अस्पताल के पिछले गेट से रेमडेसिविर इंजेक्शन ले गए हैं। ये नेता अपने भविष्य के लिए इंजेक्शन ले गए हैं।

Read More: बड़ी राहतः जिले में चार दिन के भीतर 14 हजार 075 मरीजों ने दी कोरोना को मात, देखिए आंकड़ें