भोपाल। महापौर चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा रही है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के राज्यपाल लाल जी टंडन को किए ट्वीट के बाद दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें- महाअष्टमी की रात यहां मां अम्बे लेकर निकलती है खप्पर, 401 साल से अन…
शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराकर पार्षदों की हॉर्स ट्रेडिंग करने की कोशिश करेगी। शिवराज ने ये भी आशंका जाहिर की है कि पार्षदों की खरीद फरोख्त के जरिए शहर में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें- मवेशियों से भरी पिकअप ने गरबा देख रहे ग्रामीणों को मारी टक्कर, मची …
शिवराज ने सत्ता के दुरुपयोग के जरिए जनादेश के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ से इसे रोकने की मांग भी की है। उधर कांग्रेस का कहना है कि गांधी के विचारधारा वाली कांग्रेस पार्टी जोड़ तोड़ की राजनीति से दूर रहती है।