अंतिम संस्कार के बाद श्मशान से अस्थियां चोरी, परिजनों ने जताई इस बात की शंका….

अंतिम संस्कार के बाद श्मशान से अस्थियां चोरी, परिजनों ने जताई इस बात की शंका....

  •  
  • Publish Date - January 29, 2020 / 05:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

रतलाम । जावरा तहसील के मालीपुरा क्षेत्र के मुक्तिधाम से अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां चोरी हो गई है। चोरी होने की रिपोर्ट मृतक के लड़के बालाराम व लड़की हेमा बाई ने थाने में दर्ज कराई हे । एक दिन पूर्व मृतक भिरकीबाई का अंतिम संस्कार हुआ था। भिरकीबाई के 6 लड़की व 1 लड़का हैं । लड़के बालाराम व लड़की हेमा बाई ने अपनी बहन कृष्णाबाई ओर दामाद नागुलाल पर मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी करने आरोप लगाया है ।

ये भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश का जेल में यौन उत्पीड़न, सुनवाई के दौर…

लड़के बालाराम व उनके परिवार में जमीन जायदाद के हिस्से बंटवारे को लेकर पिछ्ले कई दिनो से विवाद चल रहा था । लड़के बालाराम के हिस्से की सम्पत्ति बहन कृष्णाबाई और दामाद नागुलाल ने धोखे से हड़प कर ली थी, जिसके चलते बालाराम परिवार मे पिछ्ले कई दिनों से नाराज था ।

ये भी पढ़ें- नवविवाहिता महिला और प्रेमी को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, रस्सियो…

मृतक के परिजन बालाराम गहलोत व उनका परिवार जब अस्थियां लेने पहुँचा तो मौके पर कुछ नहीं था। गांव के लोग ये दृश्य देख सन्न रह गये । देखते ही देखते शमशान में ही विवाद चालू हो गया । विवाद इतना बढ़ गया की सरपंच को हस्तक्षेप करना पड़ा । घंटों मशक्कत के बाद सरपंच के आश्वासन के बाद विवाद शांत हुआ । श्मशान में क्रियाकर्म करने के बाद परिवार वालों ने सरपंच व गांव वालों के साथ मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । हालांकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।