बोधघाट परियोजना: मंत्री कवासी लखमा बोले- सरकार बस्तर का करना चाहती हैं विकास, बीजेपी पर लगाया षडयंत्र का आरोप

बोधघाट परियोजना: मंत्री कवासी लखमा बोले- सरकार बस्तर का करना चाहती हैं विकास, बीजेपी पर लगाया षडयंत्र का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 04:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर। बोधघाट परियोजना को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने बयान दिया है। मंत्री ने बताया कि बोधघाट परियोजना अभी प्रक्रियाधीन है। आगे कहा कि यह कांग्रेस की सरकार जनता की चुनी हुई सरकार है। जनता के हित को पहले ध्यान में रखेगी उसी के आधार पर कार्य होगा। परियोजना को लेकर जन सुनवाई होनी है।

Read More News: बसंती ने हेलीकॉप्टर खरीदने राष्ट्रपति से मांगा लोन, लिखा रामनाथ कोविंद को पत्र, जानिए कौन है ये महिला

बीजेपी पर षडयंत्र का आरोप लगाते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि भूपेश सरकार बस्तर का विकास करना चाहती है। वहीं विकास कार्यों जैसे सड़क निर्माण, उद्योग लगाने समेत तमात चीजों का विरोध हो रहा है। उस पर कहीं ना कहीं बीजेपी का षडयंत्र हो सकता है। क्योंकि 15 साल में तो बीजेपी ने कुछ नहीं किया। कांग्रेस सरकार बस्तर पर विशेष ध्यान दे रही है।

Read More News: बिजली बिल का ऑनलाइन भूगतान करने पर मिलेगी 20 रुपए तक की छूट, एक अप्रैल से बंद हो जाएंगे कैश काउंटर