बंगाल हिंसा के विरोध में BJP का देशव्यापी धरना, छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता भी बैठेंगे धरने पर | BJP's nationwide protest against Bengal violence BJP leaders of Chhattisgarh will also sit on a sit-in

बंगाल हिंसा के विरोध में BJP का देशव्यापी धरना, छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता भी बैठेंगे धरने पर

बंगाल हिंसा के विरोध में BJP का देशव्यापी धरना, छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता भी बैठेंगे धरने पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 4, 2021/1:57 pm IST

रायपुर। बंगाल हिंसा के विरोध में BJP कल देशभर में धरना देगी। कल यानि 5 मई को दोपहर 2 से 5 बजे तक BJP नेता धरना देंगे।

ये भी पढ़ें- बीजापुर में 12 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, किराना, दूध, फल, सब्जी की होम डि…

छत्तीसगढ़ में BJP के नेता और कार्यकर्ता  अपने-अपने घर के बाहर धरने पर बैठकर विरोध जताएंगे।

ये भी पढ़ें- अस्पताल में पोछा कर रही यह महिला कोई सफाई कर्मचारी नहीं, बल्कि हैं …

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय,पूर्व CM रमन सिंह भी धरने पर बैठेंगे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी धरना देंगे।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस पिया के भाई का निधन, वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए सोशल म…

वहीं भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि पार्टी उन कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है जो चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध गुंडों का अत्याचार झेल रहे हैं।

राज्य चुनाव बाद की हिंसा के गिरफ्त में है और इस दौरान कथित तौर पर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी एवं कई अन्य घायल हो गये। केंद्र ने विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाओं पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

घोष ने कहा, ‘‘ मैंने प्रतिकूल स्थितियों में भाग जाने की राजनीति नहीं की है । हमने मुश्किल लड़ाई लड़ी है। ’’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 77 सीटें जीती हैं।

उधर तृणमूल कांग्रेस 213 सीटें जीतकर विजयी हुई है और वह लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।

घोष ने दावा किया कि उन स्थानों पर हमले किये जा रहे हैं जहां तृणमूल कांग्रेस भारी बहुमत से जीती है। उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए चुनाव लड़ा है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हम लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। आज या कल बंगाल भाजपा के हाथों बदलाव का साक्षी बनेगा। ’’

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘ हम नतीजे का बाद में विश्लेषण कर लेंगे। हमारा सर्वोच्च कर्तव्य कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहना है।’’

भाजपा ने दावा किया है कि विभिन्न स्थानों पर उसके छह कार्यकर्ता मारे गये हैं, हुगली जिले में पार्टी के एक कार्यालय को जला दिया गया और कई क्षेत्रों में उसके समर्थकों की दुकानें फूंक दी गयीं।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि कई जिलों में चुनाव बाद हिंसा होने की खबरें मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर क्षोभ प्रकट किया।