मुरैना- श्योपुर सीट से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह तोमर ने दर्ज की जीत, कहा- मध्यप्रदेश में ढाई में से डेढ़ मुख्यमंत्री चले गए

मुरैना- श्योपुर सीट से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह तोमर ने दर्ज की जीत, कहा- मध्यप्रदेश में ढाई में से डेढ़ मुख्यमंत्री चले गए

  •  
  • Publish Date - May 24, 2019 / 02:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल।  लोकसभा चुनावो में मुरैना श्योपुर सीट से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी नरेद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत को 1 लाख 13 हजार 341 वोटों से हराया । परिणामों की घोषणा के बाद तोमर ने कहा कि देश में आई मोदी नाम की सुनामी में कांग्रेस सहित बाकी सभी दल ढेर नजर आए।

ये भी पढ़ें- ElectionResults2019: अमेठी से राहुल गांधी ने स्वीकारी हार, स्मृति ई…

नरेन्द्र सिंह ने इस जीत को आम जनता की जीत,और पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उनके कर्म की जीत है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस चुनाव को अद्भुत बताते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की मजबूती का एक बड़ा उदाहरण है। मध्यप्रदेश में राजा महाराजाओं की हार पर भी तोमर ने कहा कि बीजेपी का एक कार्यकर्ता भी किसी बड़े दिग्गज को हरा सकता है इसका ये उदाहरण है।

ये भी पढ़ें- मोदी की जीत पर इस उम्मीदवार ने कहा- ‘मेरे गाल पर जोरदार तमाचा’

नरेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजा महाराजा कहकर चुटकी ली । तोमर ने मध्यप्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। नरेन्द्र सिंह तोमर ने साफ कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लंगड़ी सरकार है। जिसमें पहले से ही ढ़ाई मुख्यमंत्री थे जिनमें से अब डेढ मुख्यमंत्री तो चले गए। कांग्रेस की अंतकर्लह की बात करते हुए नरेन्द्र सिंह ने साफ कर दिया कि जल्द ही मध्यप्रदेश में कुछ भी हो सकता है।