पेंड्रा। जोगी परिवार का नामांकन रद्द होने के बाद मरवाही चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। वहीं एक दूसरे पर वार-पलटवार करने में भी जुटी हुईं हैं।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का तंज, बोले- ‘कांग्रेस नेता दे रहे अमर्यादित बयान..खाली दिमाग
BJP प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह का ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव पर स्टेथोस्कोप लटकाकर प्रचार करने पर तंज कसा है। BJP प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह ने कहा कि वो बताने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं डॉक्टर हूं, पर मुझे ये बतलाने की जरूरत नही की मैं डॉक्टर हूं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष सहित 10 लोगों ने किया आचार संहिता का
वहीं इसके जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ ध्रुव ने कहा कि ये ग्रामीण क्षेत्र है, लोगों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत है। लोगों की BP शुगर, धड़कन चैक करके प्रारंभिक उपचार देता हूं।