बीजेपी का हिंदुत्व एजेंडे की तरफ बड़ा कदम, पूरे प्रदेश में मनाएगी गुरु पूर्णिमा का पर्व 

बीजेपी का हिंदुत्व एजेंडे की तरफ बड़ा कदम, पूरे प्रदेश में मनाएगी गुरु पूर्णिमा का पर्व 

  •  
  • Publish Date - July 22, 2021 / 08:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एक और बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। मध्यप्रदेश में पहली बार कोई राजनीतिक पार्टी  गुरु पूर्णिमा पर्व मनाएगी। 

ये भी पढ़ें- 1 लाख का इनामी बदन सिंह के साथ एनकाउंटर में 2 ढेर, डॉक्टर्स से मांग…

24 जुलाई को बीजेपी पूरे प्रदेश भर में  गुरु पूर्णिमा का पर्व आयोजित करेगी।

ये भी पढ़ें- 
कोविड-19 : उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार दूसरे दिन वृद्धि

मंडल और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को इसके लिए  निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता मठ मंदिर और धार्मिक गुरुओं की वंदना करेंगे । बता दें कि RSS वैश्विक स्तर पर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाती है। इस दिन स्वयं सेवक स्वैच्छिक दक्षिणा देते हैं, जो संघ के सालभर के कामकाज को संचालित करने में ये रकम व्यय की जाती है। गुरु दक्षिणा के माध्यम से ही संघ बड़ी आय अर्जित करताहै। देश ही नहीं विदेश  में भी गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।