अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कलेक्ट्रेट का घेराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी सरकार को चेतावनी

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कलेक्ट्रेट का घेराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी सरकार को चेतावनी

  •  
  • Publish Date - June 10, 2019 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

धमतरी। जिले में जारी अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर साजिशन बिजली कटौती का आरोप लगाया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बिजली बिल हाफ के चक्कर में कटौती की जा रही है। जब बिजली की खपत कम होगी तो मिलने वाली छूट भी ऑटोमेटिक कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- अवैध प्लाटिंग करने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, सरकारी जमीन…

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती खत्म ना किए जाने पर उग्र आंदोलने की चेतावनी दी है। बीजेपी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी सरकार को दी है।

ये भी पढ़ें- एक और मासूम के साथ ज्यादती की कोशिश, 3 साल की बच्ची के साथ वहशी ने …

बता दें कि भीषण गर्मी के दिनों में भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। धमतरी के कई इलाकों में घंटों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिसके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।