जश्न में डूबे BJP कार्यकर्ता, देखें किसे मिली जीत, डबरा में बीजेपी की इमरती देवी 1293 वोट से पीछे
जश्न में डूबे BJP कार्यकर्ता, देखें किसे मिली जीत, डबरा में बीजेपी की इमरती देवी 1293 वोट से पीछे
भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। कार्यालय के बाहर ढोल बजाकर कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं। इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह BJP कार्यालय पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- MP का सत्ता संग्राम, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की IBC24 से खास
बीजेपी उम्मीवार जीते-
अशोक नगर बीजेपी के जजपाल सिंह जज्जी 14000 वोटों से चुनाव जीते
नेपानगर में बीजेपी की सुमित्रा कास्डेकर 26472 मतों से जीतीं
ये भी पढ़ें- कोहली का सभी टेस्ट नहीं खेलना तय था लेकिन यह रोमांचक श्रृंखला होगी …
मलहरा से बीजेपी के प्रधुम्न सिंह लोधी 7912 वोट से आगे
सुरखी में बीजेपी के गोविंद सिंह राजपूत 29957 वोट से आगे
ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस के सतीश सिकरवार 1541 वोटों से आगे
ग्वालियर में बीजेपी के प्रद्युमन सिंह तोमर 20236 वोटों से आगे
डबरा में बीजेपी की इमरती देवी 1293 वोट से पीछे
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पहली महिला निदेशक नियुक्त
मध्यप्रदेश उपचुनाव में अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने भी जीत हासिल कर ली है। उन्होेंने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को करीब 32 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया है। वहीं भांडेर से बीजेपी की रक्षा सरोनिया ने भी जीत हासिल की है। रक्षा सरोनिया मात्र 171 वोटों से चुनाव जीती हैं।
भांडेर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सिरोनिया जी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| भांडेर विधानसभा के समस्त मतदाताओं का सहृदय आभार।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 10, 2020
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, ब्यावरा सीट से रामचंद्र दांगी जीते
बता दें कि बिसाहूलाल लाल सिंह भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे, अनूपपुर से 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। बिसाहूलाल सिंह को 16वें राउंड में 66178 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 36107 मत प्राप्त हुए हैं। वे एक वरिष्ठ नेता हैं। मध्यप्रदेश सरकार मे वे मंत्री भी हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अभी तक भाजपा के 6 और कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव: बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांची से बीज…
सुवासरा से हरदीप सिंह डंग और मान्धता से नारायण पटेल अपने चुनाव जीत गए हैं। बदनावर से बीजेपी के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और सांची से बीजेपी के प्रभूराम चौधरी जीत गए हैं, बमोरी से बीजेपी के महेंद्र सिंह सिसोदिया जीत गए हैं।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव परिणाम: इन 6 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे …

Facebook



