BJP कार्यकर्ताओं ने पांच दिन पहले ही मनाई दिवाली, पूरे प्रदेश में मनाया जीत का जश्न, सीएम ने की IBC 24 से खास बातचीत | BJP workers celebrated Diwali five days ago Celebration of victory in entire state CM has a special conversation with IBC 24

BJP कार्यकर्ताओं ने पांच दिन पहले ही मनाई दिवाली, पूरे प्रदेश में मनाया जीत का जश्न, सीएम ने की IBC 24 से खास बातचीत

BJP कार्यकर्ताओं ने पांच दिन पहले ही मनाई दिवाली, पूरे प्रदेश में मनाया जीत का जश्न, सीएम ने की IBC 24 से खास बातचीत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 4:17 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। ग्वालियर में भी बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी, साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की। जबलपुर में इसी तरह की तस्वीरें नजर आई, जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशियां मनाई। दमोह में बीजेपी ने जुलूस निकाला और जीत का जश्न मनाया। इसी तरह पिपरिया, कटनी, सीहोर और छिंदवाड़ा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की, मिठाई बांटी और उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर एक दूसरे को बधाई दी।

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं में …

धार जिले के बहुप्रतीक्षित बदनावर विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे, जिसमें बदनावर से भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कांग्रेस के कमल सिंह पटेल को 32 हजार 133 मतों से पराजित किया है। भाजपा की जीत पर कांग्रेसी प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने धन बल की जीत बताते हुए छोटे कार्यकर्ताओं पर भी बिक जाने का आरोप लगाया, साथ ही मतदाताओं को बधाई दी और कहा कि मतदाताओं का फैसला स्वीकार है, वहीं उपचुनाव में विजय हुए दत्तिगांव ने कहा कि बदनावर की जनता ने बीजेपी को प्रचंड मतों से जीता कर क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित किया है।

ये भी पढ़ें- LIVE: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के सभी विजयी उम्मीदवारों को द…

मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार के 7 महीने के कार्यकाल पर मुहर लगाई है। जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है, उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां चुनाव हारी है, वहां स्थानीय कारण हैं, जिसकी समीक्षा की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने IBC 24 से खास बातचीत की

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers