हेमा मालिनी के गालों सी सड़कों के बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी महिला मोर्चा ने फूंका मंत्री कवासी का पुतला

हेमा मालिनी के गालों सी सड़कों के बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी महिला मोर्चा ने फूंका मंत्री कवासी का पुतला

  •  
  • Publish Date - November 13, 2019 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर। अपने अटपटे बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले आदिवासी नेता और मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। लखमा ने प्रदेश की सड़कों पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी है। जबकि कुरूद क्षेत्र की सड़के गड्ढ़ों से भरी पड़ी है। इधर भाजपा ने इस बयान को कांग्रेसी संस्कार बताते हुए तंज कसा है। वहीं ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को मंत्री कवासी लखमा के बयान पर भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी महिला मोर्चा ने मंत्री लखमा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली भी पहुंची। इस दौरान महिला मोर्चा ने मंत्री लखमा का पुतला भी फूंका।
ये भी पढ़ें- ये क्या बोल गए मंत्री कवासी लखमा, कहा- सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैस…

बता दें कि बीते दिनों धमतरी जिले के कुरूद में आबादी पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वैसे तो ये सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन जब भाषणों का दौर चला तो ये सरकारी आयोजन से राजनीतिक आयोजन में शिफ्ट हो गया। कुरूद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का गढ़ है। यहां के नगर पंचायत पर भी भाजपा का ही कब्जा रहा है।

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी को लेकर किए कई खुलासे, बोलीं…

लेकिन इस आयोजन में कांग्रेसी नेताओ ने अजय चंद्राकर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा तो भाजपाईयो ने कुरूद में हुए विकास की नजीर देकर जवाबी वार किया। लेकिन जब धमतरी के प्रभारी मंत्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवासी लखमा ने भाषण दिया तो बात कुरूद और कोंटा विधानसभा के विकास की तुलना तक पहुंच गई।
लखमा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की तुलना अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के गालो से की और कुरूद के सड़कों को बदहाल बताया। लखमा ने इस मामले में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुरूद क्षेत्र की सड़कें भी वो दुरूस्त करवाएंगे।