छत्तीसगढ़ के 5000 गांवों में BJP चलाएगी जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को फूड पैकेट, सूखा राशन बांटा जाएगा : विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के 5000 गांवों में BJP चलाएगी जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को फूड पैकेट, सूखा राशन बांटा जाएगा : विष्णुदेव साय

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर । BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी रणनीति के संबंध में खुलासा किया है। विष्णुदेव साय ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के 7 साल के कार्यकाल पूरा हुआ है। कोरोना की वजह से कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है। ‘पार्टी सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अनलॉक से पहले ही बाजारों में उमड़ी भीड़, 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी राहत, अनलॉक से पहले शह

कोरोना और वैक्सीन पर जागरूकता अभियान चलाने का भी फैसला किया गया है। इसको लेकर 31 मई को छत्तीसगढ़ के 5000 गांवों में अभियान चलाए जाने की बात BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कही है। इस दौरान फूड पैकेट, सूखा राशन, मास्क और सैनिटाइजर ग्रामीणों को बांटा जाएगा। साय ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना से मरने वाले के परिवार से मुलाकात करेंगे ।

ये भी पढ़ें:
 राज्य को पूरी तरह अनलॉक करने की तैयारी, मंत्रियों की समिति की आज बै…

आने वाले दिनों में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा । बंगाल के हालात को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा। 2 जून को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदर्शन करेगी। भाजपा के सभी बड़े नेता होंगे इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।