बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया नेता प्रतिपक्ष के बयान का बचाव, उपचुनाव में जीत का किया दावा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया नेता प्रतिपक्ष के बयान का बचाव, उपचुनाव में जीत का किया दावा

  •  
  • Publish Date - October 1, 2019 / 09:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

जबलपुर। सोमवार को नामांकन भरने के दौरान झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर भाजपा की एक सभा में अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक विवादित बयान दिया है। जिस पर उनके खिलाफ झाबुआ कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह चुनाव दो पार्टियों का चुनाव नहीं बल्कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान का चुनाव है। भानु भुरिया हिंदुस्तान है तो कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान हैं। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को समर्थन देने वाली पार्टी है, इसलिए आप लोग निर्णय लें किसे चुनना है । पाकिस्तान को या हिंदुस्तान को।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के इशारे के बाद पाकिस्तान के न्योते को मनमोहन की ना, काम न…

गोपाल भार्गव के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। राकेश सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर गलत FIR की गई है।  गोपाल भार्गव के बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव के बयान को गलत संदर्भों में लिया गया है। गोपाल भार्गव ने खुद बयान गलत समझे जाने की पुष्टि की है। राकेश सिंह ने कांग्रेस पर नेता प्रतिपक्ष का बयान गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगााया है। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस का काम शिकायत करना है। कांग्रेस शिकायतें कर चुनाव को दूसरी दिशा में मोड़ना चाहती है । बीजेपी को लोकतंत्र में भरोसा है।

ये भी पढ़ें- इमरान खान का पैंतरा, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए मनमोहन को न…

राकेश सिंह झाबुआ उपचुनाव बड़े अंतर से जीतेने का दावा किया है। राकेश सिंह ने कहा कि झाबुआ में बीजेपी के युवा प्रत्याशी को युवाओं का साथ मिलेगा। राकेश सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी बहुल झाबुआ में जनहितैषी योजनाएं बंद हैं। राज्य सरकार के प्रति जनता में आक्रोश है, जो उपचुनाव में देखने को मिलेगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jSoAQyJMn4E” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>