कांग्रेस की सफलता से भाजपा भयभीत, राजनीतिक दबाव बनाने मारा गया छापा- अमरजीत भगत

कांग्रेस की सफलता से भाजपा भयभीत, राजनीतिक दबाव बनाने मारा गया छापा- अमरजीत भगत

  •  
  • Publish Date - February 28, 2020 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आईटी के छापे को मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय एंजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। भगत के मुताबिक बीजेपी की हालत बिन पानी के मछली जैसी हो गई है।

पढ़ें- सदन में उठाया गया केंद्रीय आयकर की गाड़ियों की जब्ती का मामला, भाजप…

मंत्रीजी की माने तो केंद्र सरकार बदला लेने के लिए कार्रवाई कर रही है। विधानसभा, नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इसलिए बीजेपी केंद्रीय नेताओं के माध्यम से राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

पढ़ें- बड़े अफसरों से मिलने महापौर एजाज ढेबर के घर से निकले आयकर अधिकारी, लैपटॉप, कैरेटो मीटर की जांच जारी

पूरे देश में बदले की भावना है। अमरजीत भगत के मुताबिक कांग्रेस की सफलता से भाजपा भयभीत है। इसलिए वो इस तरह की कार्रवाई कर दबाव बनाना चाहती है।