कैबिनेट मंत्री के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस को खत्म करने पर हो विचार

कैबिनेट मंत्री के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस को खत्म करने पर हो विचार

  •  
  • Publish Date - November 17, 2019 / 09:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। BJP के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि डहरिया अपना मानसिक संतुलन खो चुके है
वे अपने आकाओं को खुश करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 63 वाहनों से 19 हजार 33 क्विंटल धान जब्त, कवर्धा के रास्ते सबसे ज्य…

कांग्रेस की स्थिति और उनके शीर्ष नेताओं के बयान को देखते हुए ऐसा लगता है कि अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इच्छा के अनुसार कांग्रेस पार्टी को समाप्त कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- सखी सेंटर के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू, अंजली जैन को किया…

पार्टी को खत्म किए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मिल बैठकर इस पर विचार करना चाहिए ।

यह भी पढ़ें — अंजली जैन को अपनी पसंद की जगह और व्यक्ति के साथ रहने की आजादी, छावन…

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहेरिया ने वर्कशॉप के मंच से पंडित नेहरु पर बोलते हुए आरएसएस पर निशाना सा​धा। डहेरिया ने कहा आरएसएस के लोग आजादी से पहले अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे वो नहीं चाहते थे कि देश आजाद हो। उन्होने कहा कि आजादी में भाग लेने वाले लोगों को आरएसएस के लोगों ने फांसी दिलवाने का काम किया, वे अंग्रेजों के पिट्ठू बन गए थे।

यह भी पढ़ें — होटल में मच गई अफरातफरी, जब देर रात लगी भीषण आग, सिलेंटर फटने से छत…

वहीं प्रदेश सचिव चंदन यादव ने कहा कि BJP के लोग हमसे ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग कर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। जबकि इंडिया में सोशल मीडिया के सभी माध्यमों को लाने का श्रेय कांग्रेस को ही है। उन्होने युवक कांग्रेसियों से कहा कि वे भी अपनी पार्टी की सारी गतिविधियों को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक प्रसारित कर लोगों को जोड़ें। कार्यक्रम में सोशल मीडिया में सक्रिय भूमिका निभाने वाले तीन युवक कांग्रेसियों का सम्मान भी किया गया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AGBLPvNXm3k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>