भोपाल । कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने देश की जनता से अपील की है। पीएम मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत संकल्प और संयम की शक्ति से कोरोना वायरस को हरा सकता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की सोच सही नहीं है। पीएम मोदी ने इस महामारी से बचने के लिए आगामी 22 मार्च को देश से ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- Coronavirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुईं थी पूर्व सीएम,…
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर मध्यप्रदेश में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने के लिए शनिवार को मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा करेंगे ।
ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: भारत में अभी तक संक्रमण के 206 मामलों की पुष्टि, 6,70…
मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ऑडियो ब्रिज के जरिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू को लेकर की गई अपील पर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेंगे । चर्चा के दौरान वीडी शर्मा बीजेपी कार्यकर्ताओं से जनता कर्फ्यू को पूरी तरह सफल बनाने की अपील करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है।
Follow us on your favorite platform: