नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर है। अब हालात ऐसे हैं कि कमलनाथ की सरकार गिरते हुए नजर आ रही है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह सहित सभी बड़े नेता भाजपा मुख्यालय पहुंच रहे हैं। कयास लगाए जा ज्योतिरादित्य सिंधिया को इन बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता दिलाई जा सकती है। लेकिन अभी किसी भी प्रकार का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस के सभी विधायक इस्तीफा देगें। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश में मध्यावधि चुनाव के हालात पैदा हो जाएंगे। माना जा रहा है कि सभी विधायकों से इस्तीफा दिलवा कर सीएम कमलनाथ बीजेपी की सरकार बनाने के मंसूबों पर पानी फेर देंगे।
Read More: कांग्रेस विधायकदल की बैठक शाम 5 बजे से, सरकार समर्थक विधायकों का आगमन शुरु
मध्यप्रदेश में बदलते समीकरण के बीच पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया अपने समर्थकों को अलग करके बीजेपी का समर्थन करेंगे, लेकिन ऐसा होता नही दिख रहा है क्योंकि सिंधिया के सभी समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।
गृहमंत्री अमित शाह,राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी, जेपी नड्डा पहुंचे बीजेपी दफ्तर #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshCrisis #MadhyaPradeshPoliticalCrisis #JyotiradityaScindia @BJP4MP #MPPoliticalCrisis @AmitShah @rajnathsingh @nitin_gadkari @JPNadda pic.twitter.com/8T3uiDrFNJ
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2020
सिंधिया समर्थकों के इस्तीफे के बाद यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि राज्यपाल के आने के बाद बहुमत सिद्ध करने की मांग भी बीजेपी कर सकती है, ऐसे में बीजेपी के लिए फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस को हराकर स्वयं सरकार बनाने का दावा और फिर बहुमत सिद्ध करके सरकार बना सकती है।
लेकिन अब ऐसा होता नही दिख रहा है, क्योंकि कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है, शाम 5 बजे की बैठक के बाद कांग्रेस के शेष विधायक सामूहिक इस्तीफा भी सौंप सकते हैं। जिसके बाद प्रदेश में मध्यावधि चुनाव करवाना मजबूरी हो जाएगी। क्योंकि आधे से अधिक विधायकों के इस्तीफे के बाद ऐसी निर्मित हो सकती है।