बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, मंच से ही दे दी धमकी, पहले भी लग चुके हैं अभ्रदता के आरोप | BJP MP's bad words Threatened from the stage itself Allegations of indecency have been made earlier

बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, मंच से ही दे दी धमकी, पहले भी लग चुके हैं अभ्रदता के आरोप

बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, मंच से ही दे दी धमकी, पहले भी लग चुके हैं अभ्रदता के आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: November 22, 2020 3:28 am IST

झाबुआ । वाहवाही लूटने के चक्कर में झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर मर्यादा भूल बैठे, उन्होंने भरे मंच से ठेकेदार को उल्टा लटकाने की धमकी दे दी, डामोर ने एक सरकारी अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि अगर काम जल्द पूरा नहीं करता है तो उसका कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट करो।

ये भी पढ़ें- शादी समारोह के लिए लेनी होगी अनुमति, कार्यक्रमों में शिकंजा कसने की तैयारी में प्रशासन

दरअसल गुमान सिंह डामोर नल जल योजना के तहत सड़कों की मरम्मत के मामले में अधिकारी से फोन पर बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शिरकत करने पेटलावद पहुंचे सांसद ने, पहले संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन लगाया और समय पर काम पूरा नहीं करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन निर्देश देते देते वो भाषा की मर्यादा भूल बैठे।

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयारोग्य अस्पताल की महिला डॉक्टरों को वीरता को किया सलाम, आग

सांसद के साथ पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, नगर पंचायत परिषद पेटलावद के अध्यक्ष मनोहर भटेवरा सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। बता दें कि पहले भी रतलाम जिले में ग्रामीणों से अभद्रता का आरोप सांसद गुमान सिंह डामोर पर लग चुका है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/GJAjRPpfShg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers