भोपाल। सिंधिया समर्थकों पर वसूली का आरोप लगाने वाले बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने माफी मांगी है। राकेश गिरी ने कहा कि उन्होंने
सिंधिया समर्थकों पर आवेश में आकर वसूली का आरोप लगाया था । राकेश गिरी ने कहा कि इस आरोप से किसी को ठेस पहुंची हो तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं। बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने कहा कि सांसद और उनके बीच कोई विवाद नहीं है।
Read More News: मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन, एम्स दिल्ली, एम्स भोपाल, रायपुर, पटना,दरभंगा, जयपुर में किया गया प्रदर्शन
इससे पहले बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने कहा था कि बैठक के दौरान जो हुआ, अगर किसी को मेरे शब्दों से ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कुमार खटीक के चुनाव में उन्होंने और उनके परिवार ने दिन रात मेहनत की है, जो लोग वीरेंद्र कुमार खटीक का चुनाव में विरोध कर रहे थे वही लोग आज उनके करीबी हैं। वहीं, सिंधिया समर्थक पर भड़ास वाले वीडियो पर उन्होंने कहा कि उसे तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।
Read More News: दो बच्चों की मां ने 14 साल के लड़के से बनाया संबंध, फिर दोनों हो गए फरार, ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में
बता दें कि बीजेपी विधायक राकेश गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में विधायक सिंधिया समर्थक को खरी खोटी सुना रहे हैं।