उज्जैन: उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में मची हड़कंप के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है। खबर है कि बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार हैं, जिसके चलते उन्हें आइसोलेट किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन को लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के चलते इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पारस जैन का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा कि पारस जैन के परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत खराब है, जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।