भाजपा सदस्य का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय, 15 में से 11 सीटों पर बीजेपी का है कब्जा

भाजपा सदस्य का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय, 15 में से 11 सीटों पर बीजेपी का है कब्जा

  •  
  • Publish Date - February 6, 2020 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

चित्रकोट, छत्तीसगढ़। पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के 15 सदस्यों में से 11 पर भाजपा और 4 पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने कब्ज़ा जमाया है। ज़िला पंचायत के परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा का ज़िला अध्यक्ष बस्तर के संभाग मुख्यालय में बनना तय हो चुका हैं।

पढ़ें- लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम‘ विषय पर होगी बात, 9 को प्रसारण

बस्तर जिला पंचायत में अध्यक्ष पद अजजा मुक्त के लिए आरक्षित है। वहीं भाजपा के पाले से पूर्व में रही ज़िला पंचायत अध्यक्ष जाबिता मंडावी ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव हार चुकी हैं ऐसे में किसी नए चेहरे का अध्यक्ष बनना तय है। कश्यप परिवार से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की धर्मपत्नी वेदवती निर्वाचित हुई है।

पढ़ें- सीएम बघेल 7 फरवरी को बलौदाबाजार और मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे

पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रहे लच्छू राम कश्यप की पत्नी पदमा कश्यप भी पहली बार ज़िला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं।

पढ़ें- प्रमोशन में आरक्षण पर जारी रहेगा रोक, मामले में अगली सुनवाई 17 को

इसके अलावा लगातार 3 बार से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित मनीराम कश्यप का नाम भी अध्यक्ष की कुर्सी की दौड़ में शामिल हैं, हालांकि भाजपा नेता लच्छू राम कश्यप ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश का आलाकमान जिसका भी नाम तय करेगा सभी सदस्य उसे ही सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुनेंगे।