BJP नेताओं की मुलाकात, आम मुलाकात है या कुछ बात है ? प्रदेश की सियासत में मची हलचल | BJP leaders meeting Is it a common meeting or something? There was a stir in the politics of the state

BJP नेताओं की मुलाकात, आम मुलाकात है या कुछ बात है ? प्रदेश की सियासत में मची हलचल

BJP नेताओं की मुलाकात, आम मुलाकात है या कुछ बात है ? प्रदेश की सियासत में मची हलचल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: June 2, 2021 5:53 pm IST

भोपाल । राजनीति में हर समय नए समीकरणों का बनना या पुराने समीकरणों का बिगड़ना कोई नई बात नहीं है। अटकलों का बाजार तब और गर्म होता है जब महीनों बाद किसी नेता की सक्रियता…किन्हीं नेताओं के बीच मेल-मुलाकात का दौर शुरू होता है। मध्यप्रदेश बीजेपी में भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है। पार्टी के 3 दिग्गज नेताओं की प्रदेश भाजपा नेताओं से बंद कमरे में हो रही मुलाकातों के सियासी गलियारे में मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि पार्टी और नेता इसे सामान्य शिष्टाचार मुलाकातें बताने में पूरा जोर लगा रहे हैं, तो विपक्ष इसके हर सिरे पर बारीक नजर रखे हैं।

ये भी पढ़ें:कोरोना के कारण इस राज्य सरकार ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्र…

वैसे तो सियासी गलियारों में नेताओं का मेल मिलाप और मुलाकात आम बात है। मध्यप्रदेश में पिछले 72 घंटे में कई ऐसी तस्वीर सामने आई, जिन्हें लेकर अब सूबे की सियासत में अटकलों का बाजार गरम है। सबके मन में सवाल यही है कि आखिर बंद कमरों में इनके बीच क्या बात हुई..? दरअसल पिछले 72 घंटे की सियासत में एक के बाद एक कई मुलाकातें हुई हैं। इसके केंद्र बिंदु में पार्टी के तीन दिग्गज नेता है, जिनमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय.. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा हैं। अचानक इन नेताओं की सक्रियता के अब सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। हालांकि सभी इसे एक सामान्य मुलाकात बता रहे हैं।

Read More News: पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल हमीद हयात का निधन, रायपुर जिला कांग्रेस ने स्थगित की कल होने वाली PC

फिलहाल ये तीनों नेता राजधानी दिल्ली से लेकर भोपाल के गलियारों में सक्रिय हैं। हालांकि इन नेताओं की मुलाकात को सामान्य मुलाकात जताने की कोशिश की जा रही है। पर राजनितिक विश्लेषक इन मुलाकातों को लेकर भविष्य की और इशारा कर रहे हैं। सूबे की सियासत में कैलाश विजयवर्गीय भी लंबे समय बाद सक्रिय हुए हैं, लिहाजा उनकी सक्रियता से हलचल मची हुई है, जिसको लेकर विपक्ष भी निगाह बनकर रखे हुए है ।

Read More News: देश में 4 से 31 मई के बीच 16 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई शहरों में 105 रुपए तक पहुंचे दाम 

कैलाश विजयवर्गीय जिस तेजी से सक्रिय हुए उसकी वजह से उनके विरोधियों के कान खड़े हो गए हैं। इन तीनों ही बड़े नेताओं के साथ ही इस बीच राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश के तीन दिवसीय दौरे ने भी राजनैतिक हलचल बढ़ाने में योगदान दिया है। फिलहाल ये तो भविष्य के गर्भ में है कि इन मेल-मुलाकतों में कौन सी खिचड़ी पकाई जा रही है, लेकिन प्रदेश भाजपा व सत्ता के गलियारों में कई तरह के कयास जरुर लगने लगे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UgsHfCjqwmY” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers